वारंट तामिली में लापरवाही, एसएसपी ने चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में वारंट और समन की तामीली को लेकर हुई लापरवाही पर एसएसपी रजनेश सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने तोरवा थाना से जुड़े एक आपराधिक मामले में साक्षियों की कोर्ट में अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए तीन आरक्षकों और एक महिला आरक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, तोरवा थाना क्षेत्र के एक विचाराधीन आपराधिक मामले में जब कोर्ट में सुनवाई होनी थी, उस दौरान गवाह उपस्थित नहीं हो सके। इससे न्यायिक प्रक्रिया बाधित हुई। जांच के बाद सामने आया कि वारंट की तामीली समय पर नहीं की गई, जो संबंधित पुलिसकर्मियों की लापरवाही का परिणाम था।
जांच के बाद लिया एक्शन
एसएसपी रजनेश सिंह ने इस मामले में प्रारंभिक जांच करवाई, जिसमें सभी चारों की लापरवाही साबित हुई। इसके बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारी अधिकारियों को समय पर समन और वारंट की तामीली सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
- आरक्षक राजू सिन्हा (थाना तोरवा)
- आरक्षक मनोज कुलमित्र (थाना तोरवा)
- आरक्षक रोहित पाटले (थाना तोरवा)
- महिला आरक्षक शोभा तिर्की (जिला पुलिस कार्यालय)