Chhattisgarh

ओपन परीक्षा में लापरवाही: 12वीं के बदले 10वीं का पर्चा हुआ जारी, केंद्राध्यक्ष-आबजर्वर पर गिरी गाज

गरियाबंद। जिले के लोहारसी परीक्षा केंद्र में एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जिससे 12वीं के छात्रों को 10वीं का पर्चा दे दिया गया। यह घटना उस समय हुई जब 12वीं के छात्रों को गृह विज्ञान का पेपर देने के लिए भेजा गया, लेकिन गलती से उन्हें 10वीं का गृह विज्ञान पर्चा मिल गया।

हालांकि, जैसे ही गलती का अहसास हुआ, केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह ने पर्चा बदलकर सही पेपर दिया। उन्होंने बताया कि आज 12वीं का गृह विज्ञान का पेपर था, लेकिन गलती से 10वीं का पर्चा दे दिया गया था।इस गलती के कारण 10वीं का पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गया। अब, परीक्षा की तारीख को निरस्त कर दिया गया है और 10वीं का पेपर बदलने के निर्देश दिए गए हैं। डीईओ सारस्वत ने इस लापरवाही के लिए केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और ऑब्जर्वर नितू साह को ड्यूटी से हटा दिया है। उन्होंने इस मामले में राज्य ओपन परीक्षा को पत्र भेजकर स्थिति स्पष्ट की है।

Related Articles

Back to top button