NEET UG 2025 परीक्षा: धागा, ताबीज और रुद्राक्ष उतरवाए गए, कड़ी निगरानी में हुआ एग्जाम

रायपुर। देशभर में NEET UG 2025 की परीक्षा आज कड़ी निगरानी में आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ में केवल सरकारी संस्थानों को ही एग्जाम सेंटर बनाया गया। रायपुर में 27 सेंटर बनाए गए, जहाँ 9300 छात्र शामिल हुए। पूरे प्रदेश में करीब 45 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।

परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सेंटरों पर CCTV कैमरे, जैमर और बायोमैट्रिक अटेंडेंस मशीनें लगाई गईं। सेंटर में प्रवेश से पहले स्टूडेंट्स की सख्त जांच की गई। हाथ में बंधे मौली धागे, ताबीज, रुद्राक्ष माला जैसी धार्मिक वस्तुएं उतरवाई गईं। पुलिस ने कई छात्रों के हाथों से धागा काटा।

छात्र केवल हल्के कपड़े जैसे लोअर, हाफ टी-शर्ट या शर्ट पहनकर सेंटर पहुंचे। सेंटर में ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और सैनेटाइज़र की छोटी बोतल ही ले जाने की अनुमति थी। परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू हुई, लेकिन सुबह से ही छात्र सेंटर के बाहर पढ़ाई करते दिखे।

कोई भी मेटल की वस्तु, मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, ज्वेलरी, घड़ी, बेल्ट, और खाना सेंटर में ले जाना सख्त मना था। छात्र 10 बजे से 1:30 बजे तक सेंटर में प्रवेश कर सकते थे। उसके बाद किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। इस बार परीक्षा में धोखाधड़ी रोकने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया। छात्रों की फोटो और CCTV फुटेज से मिलान किया गया। पिछले साल की तुलना में इस बार क्वालिफाई करने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ था।

Exit mobile version