
अंकित सोनी@सूरजपुर। 72 साल के बहादुर नाम के हाथी की मौत हो गई है। बहादुर पिछले 5 सालों से तमोर पिंगला रेस्क्यू सेंटर में रह रहा था। महावतो के निगरानी में रेस्क्यू सेंटर में बहादुर की देखभाल हो रही थी।बहादुर हाथी लंबे समय से बीमार चल रहा था। सुबह 6 बजे हाथी की मौत हुई। पोस्टमार्टम के बाद तमौर पिंगला अभ्यारण में अंतिम संस्कार किया जाएगा।