देश - विदेश

NEET पेपर लीक मामला:  CBI का बड़ा एक्शन, पटना एम्स के 3 डॉक्टरों को हिरासत में लिया



नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो अब पेपर लीक गिरोह के सॉल्वर्स कनेक्शन तक पहुंच गई है। इस मामले में CBI ने पटना AIIMS के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया हैं। टीम ने इनके कमरे को सील कर दिया है। और मोबाइल व लैपटॉप को भी जब्त कर लिया हैं।  बता दें, ये तीनों डॉक्टर 2021 बैच के मेडिकल स्टूडेंट्स हैं। सीबीआई ने पेपर लीक से लेकर सेटिंग वाले कैंडिडेट तक सारे तार जोड़ लिए हैं।

NTA ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया लिखित जवाब

आज नीट धांधली मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। इससे पहले NTA ने SC में लिखित में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। NTA ने कहा कि कोई सिस्टेमेटिक फेलियर नहीं था। बिहार में जिन घटनाओं का जिक्र किया जा रहा है उनकी जांच चल रही है। बिहार की घटना एक आपराधिक गतिविधि है। जांच बिहार पुलिस द्वारा शुरू की गई थी, जिसे ईओयू विंग को सौंप दिया गया था। इसके बाद केंद्रीय स्तर पर नीट मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को स्थानांतरित कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button