क्राईम

CG Crime: बेटे को पीटते देख बीच-बचाव करने पहुंचे पिता को मार डाला, पत्थर से सिर और छाती पर किया वार, इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। बेटे को पिटता देख बीच बचाव में आया था। लेकिन आरोपी ने उसे ही जमीन पर पटक दिया और पत्थर से उसे मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। । उसकी मौत के बाद अब पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। इश मामले की शिकायत बसंत की पत्नी दुरपति चौहान ने की थी।

जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय सुधम चौहान का उसी के गांव के आकाश चौहान के साथ पुरान विवाद था। पुराने विवाद की वजह से सुधम सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब घर पहुंच गया था। इस दौरान सुधम नशे में था। शराब के नशे में आरोपी आकाश चौहान के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। फिर उसके साथ मारपीट की। सुधम ने आकाश को खूब पीटा। बेटे को पिटते देख 40 वर्षीय पिता बसंत चौहान बीच बचाव के लिए पहुंचा। लेकिन सुधम को ही जमीन पर पटक दिया। साथ ही पास रखा पत्थर उठाकर बसंत के सिर और छाती में मार दिया। इससे बसंत वहीं घायल होकर गिर गया।

Chhattisgarh में 6.82 प्रतिशत के करीब आई संक्रमण दर, 3241 नए केस, जानिए जिलेवार आंकड़े

इलाज के दौरान मौत

इधर सुधम वारदात को अंजाम देकर भाग गया था। वहीं बसंत को तपकरा सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। उसकी मौत के बाद अब पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। इश मामले की शिकायत बसंत की पत्नी दुरपति चौहान ने की थी।

Related Articles

Back to top button