चक्रधर समारोह आयोजन के संबंध में आवश्यक बैठक सम्पन्न, नागरिकों ने भी रखी अपनी बात

नितिन@रायगढ़.ऐतिहासिक चक्रधर समारोह के आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक,महापौर जानकी सहित अन्य जनप्रतिनिधि,राज परिवार के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। यहां आयोजित बैठक में शहर के नागरिकों ने भी अपनी चक्रधर समारोह के आयोजन के संबंध में अपनी बात रखी।
बैठक में आयोजन स्थल को लेकर भी चर्चा हुई,यहां लोगों के द्वारा यह कहा गया कि इस बार चक्रधर समारोह का आयोजन राम लीला मैदान की जगह नए आडिटोरियम भवन में किया जाए। वहीं लोगों का यह भी कहना था,कि जब प्रशासन जन्माष्टमी मेले और मीना बाजार के आयोजन को छूट दे सकता है तो ऐतिहासिक चक्रधर समारोह को लेकर मनाही उनके समझ से बाहर है। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों यह कहते दिखे कि राज्य और जिले में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ ही बाढ़ आपदा समाने आई है। उसे देखते हुए आयोजन को अभी टालना ही उचित लगा रहा है। जिला प्रशासन दोनो समस्याओं से लोगों को राहत दिलाने में लगा हुआ है।
सभा कक्ष की बैठक में सभी पक्षों के बीच काफी लंबे समय तक चली चर्चा के बाद यह तय किया गया कि आज ही एक समिति का गठन किया जाएगा। जो कि आगामी दो दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी कि,किस तरह कोविड और बाढ़ की समस्या के बीच ऐतिहासिक चक्रधर समारोह का सफल आयोजन किया जा सकेगा?
इस तरह चक्रधर समारोह के आयोजन के संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 18 अगस्त की दोपहर शुरू हुई बैठक जो शाम पांच बजे तक चली उसमें चक्रधर समारोह के आयोजन को लेकर कोई निर्णय नही निकला। अंततः सर्व सम्मति से तय किया गया कि आज घोषित की गई कमिटी के रिपोर्ट के बाद ही चक्रधर समारोह के आयोजन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।