देश - विदेश

मजदूरों के रेस्क्यू के लिए टनल में घुसी NDRF की टीम, बाहर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात

उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग से किसी भी वक्त गुड न्यूज आ सकती है. NDRF की 21 सदस्यीय टीम टनल के अंदर प्रवेश कर गई है. उनके पास ऑक्सीजन के सिलेंडर भी हैं. वहीं टनल के बाहर एंबुलेंस तैनात हैं. माना जा रहा है कि रेस्क्यू का काम अंतिम चरण में है. एजेंसियों का कहना है कि यह हमारे लिए काफी खुशी की बात है कि हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि, जब तक हम 45 से 50 मीटर तक आगे नहीं पहुंचते तब तक हम नहीं कह पाएंगे. बड़कोट की तरफ से भी लगभग 8 मी खुदाई हो चुकी है. इसके अलावा सुरंग में माइक्रोफोन और स्पीकर भेजा गया है. इसके जरिए ही मजदूरों से बात होगी.

बता दे कि उत्तरकाशी में युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू टीमें 12 नवंबर 41 लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटी हैं. एजेंसियों ने कहा है कि आज रात तक टनल से बड़ी खबर आ सकती है. NDRF की 21 सदस्यीय टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर टनल में गई है. इसके साथ ही उनके पास स्ट्रेचर्स भी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं. टनल के बाहर एंबुलेंस मौजूद हैं. चिन्याली सौढ़ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की चहल कदमी शुरू हो गई हैं.

Related Articles

Back to top button