जशपुर में शुरू हुई एनसीसी एयर स्क्वाड्रन, युवाओं को मिलेगा उड़ान का मौका

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के युवाओं को अब एनसीसी के माध्यम से वायुसेना में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयासों से पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी की 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन की शुरुआत की गई है। यह छत्तीसगढ़ की तीसरी एयर स्क्वाड्रन है, जो जिले के युवाओं को रक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने की नई राह दिखाएगी।
मुख्यमंत्री ने विद्यालय में चयनित 25 एनसीसी कैडेट्स को बैच पहनाकर पंजीयन की शुरुआत की, जिनमें 13 बालिकाएं और 12 बालक शामिल हैं। इस मौके पर विंग कमांडर विवेक कुमार साहू ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने पूर्व में एनसीसी दिवस पर रायपुर के अलावा अन्य हवाई पट्टी वाले शहरों में भी एयर स्क्वाड्रन शुरू करने की बात कही थी। मार्च में जशपुर की आगड़ीह हवाई पट्टी को स्वीकृति दी गई और एक माइक्रोलाइट विमान प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। अब तक लगभग 100 कैडेट्स को विमान उड़ान का वास्तविक अनुभव मिल चुका है।
एयर एनसीसी कैडेट्स को मिलेंगे रोजगार के अवसर: एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारकों को यूपीएससी और एसएसबी के माध्यम से रक्षा क्षेत्र में प्रवेश के विशेष अवसर मिलते हैं। महिलाओं के लिए 20 सीटें आरक्षित होती हैं और वायुसेना के पाठ्यक्रमों में 10% आरक्षण मिलता है। पैरामिलिट्री और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी कैडेट्स को प्राथमिकता दी जाती है। यह स्क्वाड्रन जिले के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।