छत्तीसगढ़
ट्रेलर के नीचे आया बाइक सवार, एक युवक की मौत, दो युवक घायल

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले के उरगा थाना अंतर्गत कोथारी चौक पास हादसा हुआ हैं। ट्रेलर के नीचे आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। कोरबा तरफ से जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर CG12AV1187 ने बाइक को ठोकर मारी है। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया है। सूचना उरगा थाना को दी गई है।