NCB की कार्रवाई, हाथ लगे बॉलीवुड से जुड़ा ड्रग सप्लायर गैंग, टीवी एक्ट्रेस भी शामिल
मुंबई। (NCB) एनसीबी की टीम ने मुंबई में एक ड्रग्स सप्लायर गैंग को पकड़ा है. गैंग को पकड़ने के लिए एनसीबी के अधिकारी साधारण कपड़ों में गये थे. जिससे ड्रग सप्लायर को शक ना हो सके. इस दौरान एनसीबी की टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि ये ऑपरेशन अभी भी चल रहा है.
ड्रग खरीदते टीवी एक्ट्रेस गिरफ्तार
(NCB) इस ऑपरेशन के दौरान एक टीवी एक्ट्रेस को रंगे हाथों पकड़ा गया. ये एक्ट्रेस एक ड्रग पेडलर से ड्रग्स खरीद रही थी. आज इस टीवी एक्ट्रेस को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. (NCB) ये एक फ्रेश मामला है और इसलिए इसके लिए नया केस दर्ज किया जा रहा है.
Ambikapur: नहीं खुलेगा प्रवेश द्वार, टूटेगी सालों की परंपरा….जानिए सरगुजा में दशहरे का खास महत्व
गौरतलब है कि सुशांत मौत केस की जांच एनसीबी को भी सौंपी गई थी. इस दौरान कई बड़े नामों के खुलासे हुए. वहीं रिया चकवर्ती, शोविक चकवर्ती समेत कई ड्रग पैडलरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन रिया चकवर्ती को कोर्ट से जमानत मिल गई.
Corona: प्रदेश में आज मिले 2011 नए केस, 55 मरीजों ने तोड़ा दम, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट