असम के कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर IED ब्लास्ट, रेल सेवा घंटों रही बाधित

कोकराझार। असम के कोकराझार जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा सुरक्षा हादसा टल गया। कोकराझार रेलवे स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर दूर सलाकाटी रूट पर रेलवे ट्रैक पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि लगभग तीन फीट रेल लाइन टूट गई और लोहे के टुकड़े कई मीटर दूर तक बिखर गए।
घटना के तुरंत बाद रेल पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। कोकराझार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पुष्पराज सिंह ने बताया कि इस विस्फोट में किसी के घायल होने या ट्रेन के पटरी से उतरने की कोई सूचना नहीं है। रेल विभाग ने क्षतिग्रस्त ट्रैक की तत्काल मरम्मत कर दी और कुछ घंटों बाद ट्रेनों की आवाजाही दोबारा शुरू हो गई।
एक अधिकारी के अनुसार, धमाके के बाद पूरी रात रेल संचालन प्रभावित रहा। असम और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली कई यात्री व मालगाड़ियां सलाकाटी रूट पर रुकी रहीं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। सुबह करीब आठ बजे तक रेल सेवाएं आंशिक रूप से बहाल हो पाईं।
सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह आतंकी गतिविधि या उग्रवादी संगठन का काम होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और संदिग्धों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन रेलवे ट्रैक और स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।