छत्तीसगढ़

नक्सलियों की बौखलाहट, लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों ने फेंके बैनर

कांकेर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ ही प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारी करना शुरू कर दिया है, लेकिन चुनाव के दौरान नक्सली अपने नापाक मंसूबों को भी जाहिर कर रहे हैं. इसके अलावा पुल के ऊपर फेंके गए बैनर पोस्टर में लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों ने कई आरोप लगाए हैं।

गुरुवार की रात अंतागढ़ से लगे कलगांव पुल में बैनर पोस्टर चिपका कर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को खुली चुनौती दी। नक्सलियों ने बैनर के माध्यम से लिखा है कि आरएएस और मोदी के नाम का जिक्र किया है। साथ ही पीएम मोदी के द्धारा जनता को दिग्भ्रमित करने की बात पोस्टर में लिखी है। जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रावघाट एरिया कमेटी माओवादी ने बैनर की जिमेदारी ली।

Related Articles

Back to top button