छत्तीसगढ़
मरबेड़ा मतदान केंद्र से डेढ़ किलोमीटर दूर नक्सलियों ने लगाया बैनर पोस्टर, चुनाव बहिष्कार का किया जिक्र

कमलेश हिरा@पंखाजूर। लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस दौरान मरबेड़ा मतदान केंद्र से डेढ़ किलोमीटर दूर नक्सलियों ने मुख्य सड़क पर बैनर पोस्टर लगाया है। पोस्टर में नक्सलियों ने 18 वीं लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की अपील की है। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लेकिन दूसरी ओर नक्सलियों के दहशत के बीच ग्रामीणों का मतदान को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है। लोग बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं।