छत्तीसगढ़बीजापुर

Bijapur में नक्सलियों ने पुराने साथी को उतारा मौत के घाट, दहशत फैलाने के लिए फेंके पर्चे

बीजापुर। संगठन से गद्दारी का आरोप लगाते हुए मद्देड एरिया कमेटी ने 27 दिसंबर को बीजापुर एसपी के सामने सरेंडर किए नक्सली की हत्या कर दी. इलाके में दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं. नक्सलियों ने कई और नक्सलियों को भी खत्म करने का अल्टीमेटम दिया है.

पर्चे में आगे लिखा है “मंडावी जोगा 2021 से ही क्रांतिकारी माओवादी पार्टी विरोध में मुखबीर बनकर स्थानीय दलम, और पार्टी नेतृत्वकारियों को नुकसान पहुंचाने के लिए बीजापुर एसपी अजनेय वार्ष्णेय से फोन पर संपर्क में रहते हुए पार्टी संगठन में काम कर रहा था. नक्सली बनकर नाबालिगों का बलात्कार किया. जन अदालत लगाकर मुख्य पटेल, गायताओं ने अपने समाज के नियमानुसार उसे सुधारने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. “

27 दिसम्बर 2022 को बीजापुर पुलिस अधीक्षक के सामने मंडावी जोगा ने सरेंडर किया. मंडावी जोगा ही नहीं इससे पहले मद्देड एरिया से ऐकन्ना, मंगेश, हरिराम जैसे लोगों ने भी गद्दारी की लेकिन वे नक्सलियों के मंसूबे तोड़ नहीं पाए.

पर्चे में कई नक्सलियों का नाम: नक्सलियों के फेंके पर्चे में संगठन में रहकर गद्दारी करने वालों को अल्टीमेटम देते हुए उल्लेख किया है कि उन्हें भी मौत के घाट उतारा जायेगा. मद्देड एरिया कमेटी के द्वारा गंगालूर मार्ग मे फेंके गए पर्चे जो संगठन छोड़ गए उनको चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button