
जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले के हसदेव नदी में 10 महीने का बच्चा डूब गया..जिसकी खोज में गोताखोरो की टीम जुटी हुई है…लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है..मामला हादसा बांगो थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथाकछार गांव के पास हसदेव नदी के सिरकी घाट की है..
जानकारी के मुताबिक महिला हसदेव नदी में नहाने के लिए गई थी। बगल में उसका 10 महीने का बेटा खेल रहा था…जो कि खेलते-खेलते नदी में चला गया और डूब गया..बच्चे को डूबता देख मां भी पानी में कूद गई..लेकिन वहां मौजूद चरवाहों ने मां को बचा लिया..फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गई…जिसके बाद नगर सेना की गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की खोज में जुट गई…आसपास के क्षेत्र में गोताखोर बच्चे की तलाश कर रहे हैं..हालांकि अभी तक बच्चे का शव नहीं मिल पाया है। इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है..