शिवेंदु@दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर राज्य और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। दूध मुही बच्ची मंगली सहित 107 निर्दोषों को मारने का सरकार पर आरोप लगाया है। नरेंद्र मोदी व छत्तीसगढ़ सरकार के ऊपर गंभीर आरोप नक्सली नेता विकल्प ने लगाया है। ! देश- विदेश के कॉर्पोरेंट घरानों को फायदा पहुंचाने जगह जगह पुलिस कैम्प खोल जन संहार किया जा रहा है। जिसका हमारी पार्टी (माओवादी) पूरजोर विरोध करती है ।
माओवादियों के नाम पर निर्दोष ग्रामीणों को नक्सली बता कर मारना बंद करने और पूरे बस्तर की बात की जाए तो कांकेर से नारायणपुर टेकामेटा, बीजापुर, पीडिया जहां भी मुठभेड़ हुआ वहां नक्सलियों के पास उनके मारे गए साथियों के अलावा निर्दोष ग्रामीणों के मरने का भी आंकड़ा होने की बात कही। जल जंगल जमीन व अस्तित्व, अस्मिता आत्मसम्मान को बचाने की लड़ाई हमारी पार्टी लड़ती रहेगी, मुठभेड़ के नाम पर क्रॉस फायरिंग से अब तक 107 निर्दोष ग्रामीणों को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतारा है जिसमे दुधमुंही बच्ची मंगली भी शामिल है, माओवादियों की पार्टी ऐसे कृत्यों की घोर निंदा करती है। माओवादी अपील कर रहे है कि केंद्रीय और राज्य सरकारें अपने कॉरपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिये आदिवासियों का नरसंहार बन्द करने का आव्हान किया।