छत्तीसगढ़
नेशनल हाइवे पर नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात, पेड़ गिराए, फेंके पर्चे

शिवेंदु त्रिवेदी@बीजापुर। नेशनल हाइवे पर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। भैरमगढ़-बीजापुर के बीच बेलचर के नजदीक माओवादियों ने हाईवे पर पेड़ गिरा दिए। आवागमन बाधित आ. यात्री बसों के पहिए थमे. नेशनल हाईवे पर माओवादियों ने लगाए बैनर पर्चे फेंके. आवागमन बाधित होने की सूचना मिली है. तस्दीक के लिए मौके पर पुलिस बल रवाना किया गया है: बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय पुष्टि की है।