Uncategorized

Big Breaking: धमतरी कलेक्टर का बड़ा निर्णय, जिले में खुलेंगी सभी दुकानें, जल्द जारी हो सकता है आदेश

 संदेश गुप्ता@धमतरी।  (‌Big Breaking) जिले में 16 मई से जिले की सभी दुकानें खुलेगी। यह निर्णय कलेक्टर ने जिला प्रशासन, व्यापारी एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद लिया है।

जानकारी के मुताबिक सभी बाजार एवं दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोली जा सकेंगी। इस दौरान काविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं शराब दुकानें भी खोली जा सकेंगी। सभी दुकानों को खोलने के संबंध में आदेश जारी होने के बाद डिटेल आ सकता है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने इससे पहले 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक धमतरी में पूर्ण लाकडाउन लगाया था। इसके बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आने पर इसे फिर 5 मई तक बढ़ा दिया गया था। इसके बाद लाकडाउन की तारीख में एक बार और 15 मई तक इजाफा किया गया था, लेकिन अब लाकडाउन को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button