छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, JIO टॉवर के जनरेटर को किया आग के हवाले, कई जगहों पर सड़क की भी खुदाई की

कमलेश हिरा@पखांजुर। नक्सलियों ने क्षेत्र में फिर से उत्पात मचाया है। बुरखा गाँव में नक्सलियों ने जिओ मोबाइल टावर के जनरेटर को आग के हवाले कर दिया। कई जगहों पर नक्सलियों ने सड़क की खुदाई भी की। कई जगहों पर नक्सलियों ने भारी मात्रा में पर्चे फेंके और बैनर लगाए हैं। नक्सलियों ने बेलगाल चौक, बुरखा गाँव, माचपल्ली गाँव, और स्वरुप नगर गाँव में भी उत्पात मचाया है। कंदाड़ी के उप सरपंच रामसु कचलामी की हत्या की भी जिम्मेदारी ली है। कंदाड़ी के उप सरपंच रामसु कचलामी को पुलिस का मुखबिर बताया। मामला बांदे थाना और छोटे बेठिया थाना क्षेत्र का है।