छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सलियों ने की बड़ी वारदात: 5000 किलो विस्फोटक लूटा, ड्राइवर को अगवा किया

सुंदरगढ़। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर स्थित ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के इटमा गांव में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। खदान के लिए भेजे गए विस्फोटक से भरी वैन को हथियारबंद नक्सलियों ने घेर लिया और उसमें रखे 5000 किलो जिलेटिन को लूट लिया। विस्फोटक 25-25 किलो के 200 पैकेट में था, जिसे झारखंड सीमा से लगे केबलांग थाना क्षेत्र की बैंग खदान में भेजा जा रहा था।
खदान पहुंचते ही चार नक्सली वहां पहुंचे और ड्राइवर-मजदूरों को बंदूक की नोंक पर धमकाकर पुनः विस्फोटक वैन में लोड करवाया। इसके बाद ड्राइवर को अगवा कर वैन को जंगल की ओर ले जाया गया, जहां पहले से 40 से अधिक नक्सली मौजूद थे। जंगल में विस्फोटक को उतारकर ड्राइवर और वैन को वहीं छोड़ दिया गया।
ड्राइवर की सूचना पर खुलासा, जांच में जुटी पुलिस
ड्राइवर किसी तरह वापिस लौटकर गोदाम मैनेजर को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। ड्राइवर के अनुसार, नक्सली हरे कपड़े पहने थे और सामान्य भाषा में बातचीत कर रहे थे। वारदात को 24 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। ओडिशा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है।
गोदाम कर्मचारी बोले: संदेहजनक कुछ नहीं दिखा
गोदाम के कर्मचारी अरुण कुमार ने बताया कि वैन नियमित रूप से विस्फोटक लेकर रवाना हुई थी और खदान में अनलोडिंग के दौरान ही वारदात हुई। उन्होंने किसी संदिग्ध गतिविधि का जिक्र नहीं किया। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही नक्सलियों को पकड़ लिया जाएगा और विस्फोटक बरामद किया जाएगा। फिलहाल सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती और गश्त तेज कर दी गई है।