छत्तीसगढ़नारायणपुर

नक्सलियों ने नारायणपुर ओरछा मार्ग किया बंद, इधर कांकेर में जवानों को गुमराह करने ब्लूटूथ स्पीकर के पास लगाया था आईईडी, जवानों ने किया डिफ्यूज

नारायणपुर। नक्सलियों ने नारायणपुर ओरछा मार्ग बंद कर दिया है। नक्सलियों ने रायनार के पास पेड़ काटकर,लकड़ी डालकर और बैनर पोस्टर लगाकर मार्ग को बाधित कर दिया है। जिसके बाद से यात्री बसों के पहिए थम गए थे। बैनर में 2 से 8 दिसंबर के मध्य PLGA वर्षगांठ मानने का जिक्र किया गया है।

इधर कांकेर के छोटेबेठिया थाना क्षेत्रअंतर्गत नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए एक किलो का आईईडी बम लगाया था। जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है। जवानों को गुमराह करने के लिए नक्सलियों ने पोस्टर के साथ ब्लूटूथ स्पीकर के पास बम्ब लगाया था। स्पीकर के जरिये जवानों को गुमराह करने की कोशिश की गई थी, लेकिन सुरक्षाबल नक्सलियों की करतूत को भाप गए। पुलिस और बीएसएफ ने एक किलो बम्ब को डिफ्यूज किया। पीएलजीए के 32वी वर्ष गांठ मनाने की अपील की थी।

Related Articles

Back to top button