छत्तीसगढ़नारायणपुर

नक्सलियों ने ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में नारायणपुर रेफर

नारायणपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। नक्सलियों ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक देर रात छोटेडोंगर इलाके के ग्राम कलेपाड़ में नक्सलियों ने ग्रामीण के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर भाग निकले। हमले के बाद ग्रामीण गिर गया और नक्सली उसे मृत समझकर भाग निकले। वहीं ग्रामीण के आसपास नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका। जिसमें पुलिस के मुखबिर होने का आरोप लगाया। सुरक्षा बल के जवानों ने घायल जवान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर लाया। जहां घायल ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए जिल अस्पताल नारायणपुर के लिए रेफर किया गया है।

Related Articles

Back to top button