
दंतेवाड़ा। जिले में आठ लाख के इनामी नक्सली कमांडर देवा की संदिग्ध मौत हो गई है. दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. जीयाकोडता के जंगल में संदिग्ध स्थिति में नक्सली देवा उर्फ तिर्री मड़कामी का शव मिला है. नक्सली देवा के शव के पास 12 बोर की एक बंदूक मिली है.
जानकारी के मुताबिक नक्सली देवा उर्फ तिर्री मड़कामी पर आठ लाख रुपये का ईनाम घोषित था. इसके अलावा नक्सली पर सुकमा में करीब 9 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. नक्सली की लाश मिलने की सूचना पर सीआरपीएफ 230वीं बटालियन की टीम जियाकोरता के जंगल पहुंची और लाश को कब्जे में लिया. शिनाख्त करने पर नक्सली की पहचान देवा उर्फ तिर्री मड़कामी के तौर पर हुई. पुलिस को नक्सली देवा के शव के पास 12 बोर की एक बंदूक मिली है. इसके अलावा एक बैग और पानी की बोतल भी लाश के पास से मिली है.