
शिवेंदु@दंतेवाड़ा। जिले में नक्सलियों का उत्पात देखने को मिल रहा है. कुमारगुड़ा और जगरगुंडा के बीच में चिन्नागलूर कैंप के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है…इस घटना में चार जवान गंभीर रुप से घायल हो गए हैं..जिन्हें इलाज के लिए कैंप हॉस्पिटल में लाया गया है..जहां उनका इलाज जारी है…यह हमला चिन्नागलूर कैंप से लगभग 350 मीटर पर हुआ है..