नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, हथियार-बारूद बरामद

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। जिला बल सुकमा और कोबरा 203 वाहिनी की संयुक्त टीम ने कैम्प मेट्टागुड़ा से रवाना होकर ग्राम कोईमेंटा के जंगल-पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों द्वारा संचालित हथियार और विस्फोटक बनाने की गुप्त फैक्ट्री का पता चला, जिसे मौके पर ध्वस्त कर दिया गया।
बरामद सामग्री में वर्टिकल मिलिंग मशीन, बेंच वाइस, ग्राइंडर और गैस कटर जैसे भारी उपकरण मिले। इसके अलावा बीजीएल लांचर (2 नग), बीजीएल हेड्स (94 नग), शेल (12 नग), डायरेक्शनल IED पाइप्स, बोरवेल ड्रिलिंग बिट और ट्रिगर मैकेनिज्म बरामद हुए। साथ ही हथियार बनाने में प्रयुक्त मोल्डिंग पॉट्स, स्टील पाइप्स (80 नग), आयरन स्क्रैप्स और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए।
सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सली इस फैक्ट्री के जरिए बड़ी साजिश की तैयारी कर रहे थे और सुरक्षाबलों को गंभीर नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे थे। लेकिन समय रहते की गई कार्रवाई से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया।
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों की सतर्कता और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। उन्होंने साफ किया कि नक्सल विरोधी अभियान आगे भी तेज गति से जारी रहेगा और इस तरह की साजिशों को किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा।
यह कार्रवाई न केवल सुरक्षाबलों की रणनीतिक बढ़त को दर्शाती है बल्कि नक्सलियों की सप्लाई और हथियार निर्माण क्षमता को भी करारा झटका देती है।