बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में नक्सली मुठभेड़: कई नक्सली नेताओं के मारे जाने की खबर, ऑपरेशन जारी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ बीजापुर-गढ़चिरौली जिला बॉर्डर के नेशनल पार्क इलाके में हो रही है। जानकारी के मुताबिक जवानों ने नक्सलियों के एक बड़े दल को घेर लिया है, जिसमें कई वरिष्ठ नक्सली नेता शामिल बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में कुछ नक्सली नेताओं के मारे जाने की खबर है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि ऑपरेशन लगातार जारी है और सुरक्षा बल इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं। जवानों ने नक्सलियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया है। माना जा रहा है कि इस इलाके में माओवादी संगठन के टॉप कमांडर छिपे हुए थे, जिन्हें घेरने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित घने जंगलों से घिरा हुआ है, जहां नक्सली लंबे समय से सक्रिय हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।

इससे पहले 5 और 6 नवंबर को बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन नक्सली मारे गए थे। उस दौरान मद्देड एरिया कमेटी के नक्सलियों से भिड़ंत हुई थी और मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे।

लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि नक्सलियों की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है और यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इलाके को पूरी तरह नक्सल मुक्त नहीं कर दिया जाता।

Exit mobile version