बीजापुर में नक्सली मुठभेड़: 12 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद; दंतेवाड़ा–बीजापुर बॉर्डर पर घंटों चली मुठभेड़

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा–बीजापुर बॉर्डर के वेस्ट बस्तर डिवीजन इलाके में बुधवार सुबह हुई भीषण मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं और संभावना है कि संख्या और बढ़ सकती है। दूसरी ओर, मुठभेड़ में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के 3 वीर जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हैं।

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शहीद जवानों में हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडारी, रमेश सोड़ी और कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे शामिल हैं। तीनों जवान बीजापुर DRG के थे और सर्च ऑपरेशन के दौरान सबसे आगे मोर्चा संभाले हुए थे।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़

SP जितेंद्र यादव ने बताया कि DRG, STF, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम सुबह 9 बजे सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। टीम जंगल के गहरे हिस्से में पहुंची ही थी कि घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। जवानों ने तुरंत कवर लेकर जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद नक्सली भागने लगे। करीब एक घंटे चली मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए।

मौके से SLR राइफल, 303 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। इलाके को सील कर दिया गया है और बैकअप टीम भेज दी गई है।

नक्सलवाद के खिलाफ बड़ा संकेत

4 दिन पहले ही रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, NSA अजित डोभाल और देशभर के टॉप पुलिस अधिकारियों की बड़ी DGP-IGP कॉन्फ्रेंस हुई थी, जिसमें नक्सलवाद को खत्म करने की रणनीति पर विस्तार से मंथन हुआ। शाह ने साफ कहा था कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करना है।

Exit mobile version