ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

नक्सलवाद समापन की ओर, बस्तर में होगा 1000 करोड़ का निवेश: संतोष पांडेय

रायपुर। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब समापन की ओर है। हाल ही में आयोजित कनेक्ट बस्तर कार्यक्रम को उन्होंने प्रदेश के लिए माइल स्टोन करार दिया।

सांसद पांडेय ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा विकास कार्यों का विरोध किया। लोहंडीगुड़ा में टाटा स्टील परियोजना कांग्रेस की आपत्तियों की वजह से शुरू नहीं हो पाई, जबकि यह बस्तर के लिए रोजगार और विकास का बड़ा माध्यम हो सकता था।

संतोष पांडेय ने बताया कि भाजपा सरकार रावघाट परियोजना को लेकर बेहद संवेदनशील है। यह परियोजना बस्तर की तस्वीर बदलने वाली है। उन्होंने कहा कि आने वाले एक साल में बस्तर में 1000 करोड़ का निवेश होगा और इससे 3000 से अधिक युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। यह न सिर्फ स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा बल्कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को भी धार देगा, क्योंकि विकास ही शांति का सबसे बड़ा आधार है।

भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़ा काम होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के चार बड़े अस्पताल अब बस्तर में खोले जाएंगे। इससे यहां के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पहले से ही मेडिकल कॉलेज भाजपा शासनकाल में स्थापित किए गए थे, और अब नई स्वास्थ्य सुविधाओं से बस्तर के लोगों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार निवेश, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं के जरिए बस्तर को नया चेहरा देने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले वर्षों में बस्तर विकास और शांति का केंद्र बनेगा।

Related Articles

Back to top button