Chhattisgarh

गंगालूर एरिया कमेटी के 17 नक्सलियों ने किया सरेंडर

रायपुर। राज्य सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे है। सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ शासन की विकासोन्मुखी कार्य, सड़कों का विस्तार, परिवहन की सुविधा, पानी, बिजली एवं शासन की अन्य कल्याणकारी योजना ग्रामीणों तक पहुचने लगी है।

सुरक्षा बलों का ग्रामीणों के साथ हो रहे सकारात्मक संवाद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् दी जा रही कल्याकारी योजनाओं की जानकारी एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार प्रसार से माओवादी सरेंडर कर रहे हैं।

“नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर गंगालूर एरिया कमेटी 17 माओवादियों ने उप पुलिस महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

इन नक्सलियों ने किया सरेंडर

  • दिनेश मोडियम ऊर्फ बदरू मोड़ियम पिता चिन्ना मोड़ियम उम्र 36 वर्ष निवासी पेद्दाकोरमा नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- डीव्हीसीएम, ईनाम 08.00 लाख, वर्ष 2004 से सक्रिय
  • ज्योति ताती ऊर्फ कला मोड़ियम पति दिनेश मोड़ियम उम्र 32 वर्ष निवासी पेद्दाकोरमा नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- एसीएम, ईनाम 05.00 लाख, वर्ष 2007 से सक्रिय
  • दुला कारम पिता आयतू कारम पिता आयतू कारम उम्र 32 वर्ष निवासी एड़समेटा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम – एसीएम/गगांलूर एलओएस कमांडर, ईनाम 05.00 लाख वर्ष 2020 से सक्रिय
  • भीमा कारम पिता कोया कारम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा, कारमामीडपारा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमांडर, ईनाम 01.00 लाख , वर्ष 2008 से सक्रिय
  • शंकर लेकाम पिता मंगू लेकाम उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया साकिन पेददापाल पायकापारा थाना गंगालूर एडसमेटा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्षए ईनाम 01.00 लाखए वर्ष 2007 से सक्रिय
  • सोमा कारम पिता मासा कारम उम्र 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा बीचपारा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 1997 से सक्रिय
  • मंगू कड़ती पिता सन्नू कड़ती उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा पेरमापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- एडसमेटा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 2005 से सक्रिय
  • मोती कारम पिता लच्छू कारम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा बीचपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम – एड़समेटा आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 2008 से सक्रिय
  • अरविंद हेमला ऊर्फ आयतू हेमला पिता बुधराम हेमला उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार गुण्डापारा थाना गंगालूर, पदनाम- दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, पार्टी सदस्य, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2017 से सक्रिय
  • आयतू कारम ऊर्फ ताकीड पिता कोंदा कारम उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़िसमेटा गायतापारा थाना गंगालूर, पदनाम- एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 1995 से सक्रिय
  • सुक्कू पूनेम पिता आयतू पूनेम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा कडियापारा थाना गंगालूर, एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय
  • हिड़मा सोढ़ी ऊर्फ देवा पिता बिक्कर सोढ़ी उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा कामामीडीपारा थाना गंगालूर , पदनाम एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 2006 से सक्रिय
  • सोमा कारम ऊर्फ लिंगा पिता बुदरू कारम उम्र 44 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा पोर्रपारा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 1997 से सक्रिय
  • अर्जुन मड़कम पिता कोसा मड़कम उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा कारूमपारा थाना गंगालूर, एड़समेटा आरपीसी जीपीसी सदस्य, वर्ष 2008 से सक्रिय
  • सोमारू ताती पिता टोकड़ा ताती उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी पालनार मातापारा थाना गंगालूर, पदनाम पालनार आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष, वर्ष 2003 से सक्रिय
  • हुंगा कारम ऊर्फ लच्छु कारम पिता सन्नु कारम उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा जनताना सरकार उपाध्यक्ष, वर्ष 1997 से सक्रिय
  • सन्नू कारम ऊर्फ कांति कारम पिता लच्छु कारम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा पोरोपारा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 2003 से सक्रिय

शासन की नीति से उम्मीद

छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति ने उन्हें नई उम्मीद दी है। संगठन के भीतर शोषण तथा क्रूर व्यवहार से बाहर निकलकर समाज के मुख्यधारा में लौटकर सामान्य जीवन जीने की आश में मुख्यधारा मे लौठ रहे है । सुरक्षा बलों के लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में कैम्प स्थापित करने एवं क्षेत्र में चलाये जा रहे आक्रामक अभियानों एवं मारे जाने से उत्पन्न भय ने भी इन्हें संगठन छोड़ने के लिए प्रेरित किया है। आत्मसमर्पित माओवादी क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय रूप से कार्यरत रहे है। ।

Related Articles

Back to top button