
गरियाबंद। छत्तीसगढ़-उड़ीसा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 14 से अधिक नक्सली मारे गए…मारे जाने वालों में एक करोड़ का इनामी नक्सली, केंद्रीय कमेटी का सदस्य जयराम उर्फ चलपती भी शामिल हैं…जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया.. इसके अलावा, अभियान के दौरान अब तक 14 से अधिक महिला/पुरुष नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जिनमें माओवादियों के सीनियर कैडर शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है।
इसके साथ ही, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिनमें SLR राइफल जैसी स्वचालित हथियार शामिल हैं। यह सब गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30, कोबरा 207, CRPF की 65 और 211 बटालियन, और SOG नुआपाड़ा की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान हुआ है, जो कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में कार्यरत थी। बता दे कि..19 जनवरी 2025 से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। इस अभियान की पूरी जानकारी अभियान समाप्त होने के बाद अलग से जारी की जाएगी।