Chhattisgarh
नक्सलियों ने खदान में किया IED ब्लास्ट, मजदूर की मौत; पुलिस जुटी जांच में

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में नक्सलियों ने आज एक खदान में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) ब्लास्ट किया, जिसमें 2 मजदूर घायल हो गए। दोनों मजदूर निको जायसवाल लौह अयस्क खदान के जीरो पाइंट में काम कर रहे थे।
आज सुबह करीब 10 बजे नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में विस्फोट हुआ, जिससे दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए छोटेडोंगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान एक मजदूर, दिलीप की मौत हो गई, जबकि दूसरे मजदूर हरेन्द्र का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नक्सलियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।