दंतेवाड़ा। जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. नक्सलियों को भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस व विस्फोटक सामग्री की सप्लाई करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है..अवैध हथियार और कारतूस की सप्लाई नेटवर्क के तार अन्य राज्यों से हैं जुड़े हुए. मामले में लोकल नेटवर्क की पतासाजी भी जारी है..आरोपियों की धर पकड़ के लिए गठित दंतेवाड़ा पुलिस की स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई की.
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी. सुन्दरराज (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा पूजा कुमार (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के.बर्मन (रा.पु.से.) के निर्देशानुसार बारसूर थाना क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सलियों को अवैध हथियार, कारतूस, गोला-बारूद तथा अन्य सामान सप्लाई करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सतत् निगरानी की जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना पर बारसूर पुलिस द्वारा नाकेबंदी करके एक संदेही व्यक्ति को बारसूर बाज़ार चौक के पास से हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम मदन मण्डावी पिता स्वर्गीय जोगा मण्डावी निवासी गंजेनार थाना नकुलनार का होना बताया। उक्त संदेही के क़ब्ज़े से एक बैग में रखे 30 नग 315 बोर के राउंड, 20 नग 12 बोर के राउंड, 30 नग डेटोनेटर बरामद किया गया, जिसे नक्सलियों को सप्लाई देने के लिए रखा होना बताया।
मामले में में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन अनुसार एसडीओपी बारसूर गोविंद सिंह दीवान द्वारा थाना बारसूर में अपराध क्रमांक-02/2025, धारा-10,13(1),13(2),16,18,23,38(1),40 विधिविरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967, 25 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के द्वारा उक्त प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी और धर पकड़ हेतु विशेष टीम गठित की गई और थाना बारसूर, कुआकोण्डा एवं सायबर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। विस्तृत पूछताछ में आरोपी मदन मण्डावी ने बताया कि विगत पाँच छह वर्षों से वह लगातार नक्सलियों के संपर्क में रहा है और नक्सलियों को अन्य राज्यों से भारी मात्रा में 9mm पिस्टल, 315 बोर, 12 बोर देसी कट्टा जैसे अवैध हथियार, गोलाबारूद व विस्फोटक सामग्री खरीदकर दन्तेवाड़ा में लाकर नक्सलियों को देना स्वीकार किया। प्रकरण में कई नक्सलियों के साथ अन्य आरोपियों के नाम का ख़ुलासा भी किया ।