छत्तीसगढ़
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, 50 किलो के IED को किया निष्क्रिय

बीजापुर. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया हैं…जवानों ने 50 किलो के करीब आईईडी को निष्क्रिय किया हैं…इस कार्रवाई को डीआरजी, बीडीएस, सीआरपीएफ 168 बटालियन की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है..
नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बासागुड़ा- तिम्मापुर रोड़ पर 50 किलो का IED लगा रखा था. सुरक्षा बलों के जवानों ने सूझबूझ तरीके से IED को बरामद कर सुरक्षित स्थान पर निष्क्रिय किया.