
दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले में बंद के आह्वान से एक दिन पहले नक्सलियों ने सड़क को काट कर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है। आवापल्ली-उसूर मार्ग को कई जगहों से काटकर बन्द का आह्वान किया गया है. मार्ग पर बैनर पोस्टर लगाकर 26 मई को बन्द को सफल बनाने की अपील की। फर्जी एनकाउंटर में निर्दोष आदिवासियों की हत्याओं का आरोप लगाते हुए दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने बंद का आह्वाहन किया हैं .