नक्सल एनकाउंटर: कर्रेगुट्टा पहाड़ पर फोर्स का कब्जा, हेलीकॉप्टर से उतारे गए 500 जवान, ऑपरेशन जारी

बस्तर। छत्तीसगढ़ में चल रहे सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ पर कब्जा कर लिया है। मंगलवार को हेलीकॉप्टर की मदद से 500 जवानों को पहाड़ पर उतारा गया। इसके बाद जवानों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वे पहाड़ पर खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

कर्रेगुट्टा इलाका नक्सलियों के लिए सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। यहां का तापमान इन दिनों 40 से 45 डिग्री के बीच है। भारी गर्मी और दुर्गम इलाके के बावजूद फोर्स ने ऑपरेशन जारी रखा है। अब तक तीन महिला नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है और कई नक्सलियों को पहाड़ से खदेड़ा गया है। ऑपरेशन के दौरान कुछ जवान डिहाइड्रेशन से बीमार पड़े, जबकि दो जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए हैं। यह ऑपरेशन करीब 8 दिन पहले शुरू किया गया था।

इस बीच, खबर है कि नक्सली कमांडर हिड़मा तेलंगाना की ओर भाग निकला है, क्योंकि वहां से घेराबंदी कमजोर थी। तेलंगाना में नक्सली समर्थक शांतिवार्ता समिति ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात कर ऑपरेशन रुकवाने की अपील की है। आईबी चीफ तपन डेका खुद रायपुर पहुंचे और पुलिस मुख्यालय में बैठक कर ऑपरेशन की समीक्षा की। बैठक में यह तय हुआ कि फोर्स पहाड़ियों पर अभियान जारी रखेगी और जहां कब्जा होगा, वहां कैम्प स्थापित किए जाएंगे। दूसरे जिलों से भी फोर्स भेजी जा रही है।

Exit mobile version