छत्तीसगढ़

एंटी-नक्सल ऑपरेशन : 25 लाख का इनामी नक्सली गुड्डू और उसकी पत्नी अंजू ढेर, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली गुड्डू उर्फ बलदेव और उसकी पत्नी अंजू को मार गिराया गया है। गुड्डू राज्य कमेटी का सदस्य (SCM) था, जबकि अंजू जिला कमेटी की सदस्य (DCM) थी। मुठभेड़ के दौरान कुल 16 नक्सली ढेर हुए हैं, जिनमें केंद्रीय कमेटी सदस्य जयराम उर्फ चलपती और सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज भी शामिल हैं।

मंगलवार रात मुठभेड़ स्थल से 14 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे, और बाद में दो और शव, एक पुरुष और एक महिला नक्सली के रूप में मिले, जिनकी शिनाख्त आज हुई। जवानों ने घटनास्थल से एक AK-47, कंट्री मेड राइफल और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की।

इस मुठभेड़ के बाद, आईजी अमरेश मिश्रा जवानों से मिलने हेलीकाप्टर से मैनपुर में पहुंचे यहां वे ऑपरेशन के बारे में जानकारी लेंगे। यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता साबित हुआ है, जिससे नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मजबूत हुई है।

Related Articles

Back to top button