गोवर्धन सिन्हा@डोंगरगढ़। मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ ने राजनांदगांव जिले के जिला प्रशासन से सहयोग के लिए विशेष बैठक मंदिर परिसर छीरपानी कार्यालय में रखा गया था। जिसमें ट्रस्ट समिति अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी के साथ जिला प्रशासन राजनांदगांव के कलेक्टर डोमन सिंह व राजनांदगांव के एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की उपस्थिति में मेला व्यवस्था को लेकर विशेष बैठक बुलाई गई थी। वर्षों पुराने मीना बाजार को नगर पालिका द्वारा बदल दिया गया था। जिस पर विचार करते हुए मीना बाजार को उसी जगह पर लगाए जाने का निर्णय लिया गया। नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी यमन देवांगन ने कहा कि उक्त वाहन पार्किंग फॉर नवरात्रि में नगर पालिका द्वारा स्वयं संचालित किया जाएगा। ठेका पद्धति नहीं होगा।
नवरात्र मेले की तैयारियां शुरू, व्यवस्था को लेकर कलेक्टर व एसपी ने किया निरीक्षण
