कोल लेवी केस में तीन साल से फरार आरोपी नवनीत तिवारी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल लेवी घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। 570 करोड़ रुपये के अवैध कोल लेवी वसूली के मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण (EOW) ने करीब तीन साल से फरार नवनीत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। नवनीत तिवारी, इस केस के किंगपिन माने जाने वाले सूर्यकांत तिवारी का रिश्तेदार है। नवनीत पर कोल लेवी की वसूली की योजना बनाने और अवैध कमाई को निवेश करने में शामिल होने का आरोप है।

नवनीत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी 2022 से तलाश रही थी। लेकिन वह लगातार फरार था। उसके खिलाफ कोर्ट ने स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा था। आखिरकार EOW ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। फिलहाल नवनीत पुलिस रिमांड पर है और उससे पूछताछ की जा रही है।
बता दें, कोल लेवी घोटाला पिछली सरकार के समय का है, जिसमें प्रति टन कोयले पर 25 रुपये की वसूली का आरोप है। इस केस में IAS समीर बिश्नोई, रानू साहू, पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी सहित कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। हाल ही में समीर बिश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है।ED की जांच ट्रांसपोर्टरों की शिकायत पर शुरू हुई थी, जिसके बाद करीब 570 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ।