नवा रायपुर के विकास को मिलेगी रफ्तार, अब कर्ज से पूरी तरह मुक्त हुआ एनआरडीए

रायपुर। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने अब अपना सारा कर्ज चुका दिया है, जिससे नवा रायपुर के विकास कार्यों में तेजी आएगी। एनआरडीए ने पहले 1788 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।

यह कर्ज HUDCO, SBI, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और सेंट्रल बैंक से लिया गया था। कर्ज लेते समय एनआरडीए ने 1000 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी बैंकों में गिरवी रखी थी। अब एनआरडीए ने ये कर्ज समय से ढाई साल पहले ही चुका दिया है, जिससे 75 करोड़ रुपए का ब्याज भी बच गया।

बंधक संपत्ति हो गई फ्री

अब जो प्रॉपर्टी बैंकों में गिरवी रखी थी, वह फ्री हो गई है। इससे अब एनआरडीए इन प्रॉपर्टी को बेच या आवंटित कर सकता है। इस पैसे से नवा रायपुर में नई योजनाएं, सड़कों, ऑफिस और रिटेल कॉम्प्लेक्स जैसे काम तेजी से होंगे।

कर्ज चुका कर एनआरडीए को क्या फायदा होगा

पहले क्यों बना था एनपीए

एनआरडीए समय पर कर्ज नहीं चुका पाया था, इस कारण बैंक ने उसे NPA (Non-Performing Asset) घोषित कर दिया था। लेकिन अब 2024-25 में NPA से बाहर निकल गया है। राज्य सरकार ने एनआरडीए की कई जमीनें सरकारी विभागों को मुफ्त या रियायती दर पर दी थीं। इसके बदले सरकार ने एनआरडीए को 964 करोड़ रुपए दिए, जिससे लोन चुकाने में मदद मिली। अब नवा रायपुर की अधोसंरचना और नई योजनाएं और भी तेज़ी से बनेंगी।

Exit mobile version