ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

नवा रायपुर का होगा भविष्य की जरूरतों के हिसाब से विकास: CM साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नवा रायपुर का विकास भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। उन्होंने मंत्रालय महानदी भवन में आवास और पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर देश की सबसे आधुनिक और सुंदर राजधानी है, जहां आईआईएम, ट्रिपल आईटी और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे बड़े संस्थान हैं। भविष्य में यहां आबादी और बढ़ेगी, इसलिए लोगों को बेहतर सुविधाएं देना जरूरी है।

उन्होंने नवा रायपुर को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि परमालकसा-खरसिया नई रेलवे लाइन को नवा रायपुर से जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को रेल सुविधाएं मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में लॉजिस्टिक हब बनाने पर भी जोर दिया, ताकि व्यापार और विकास को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने बताया कि विशाखापट्टनम को जोड़ने वाला एक्सप्रेस-वे लगभग पूरा हो चुका है, जिससे रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी 100 किलोमीटर कम होगी।

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में ऑक्सीजोन बनाने के लिए पीपल, बरगद, नीम जैसे पौधे लगाने की भी जानकारी ली। इसके अलावा नवा रायपुर में नए थाना, वर्किंग वुमन हॉस्टल, और अस्पताल बनाने की योजना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने काम तेजी से पूरा करें, ताकि नवा रायपुर का विकास सुनियोजित तरीके से हो सके।

Related Articles

Back to top button