देश - विदेश
पहाड़ों पर कुदरत का कहर, बारिश, लैंडस्लाइड के बाद भूंकप के झटके…रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2, जानमाल का नुकसान नहीं
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब भूकंप के झटके लगे हैं. लाहौल स्पीति में ये भूकंप के झटके महसूस किए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 की रही. इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.वहीं शिमला, मंडी और कूल्लू, तीन जगहों पर बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई. हादसे में अब तक 50 लोग लापता हैं. बादल फटने के बाद लैंडस्लाइड की वजह से कई सड़के बंद है जिसकी वजह से रेस्क्यू टीम के लिए मौके पर पहुंचना बड़ी चुनौती है.
अधिकारियों के मुताबिक मंडी जिले में पधर उपमंडल के तेरांग के समीप राजबन गांव में बुधवार रात बादल फटने की एक अन्य घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य लोग लापता हो गए. दो मकान भी बह गए जबकि एक अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गया.