देश - विदेश
National: केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा WhatsApp, कहा- ये कानून गैर-संवैधानिक

नई दिल्ली। (National)केंद्र सरकार के नए डिजिटल नियमों के खिलाफ WhatsApp दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. WhatsApp ने कोर्ट में अपील की है कि नए डिजिटल नियमों पर रोक लगे क्योंकि ये यूजर्स की प्राइवेसी के खिलाफ है. कोर्ट में WhatsApp ने कहा है ये कानून गैर-संवैधानिक है क्योंकि यूजर्स की प्राइवेसी इससे खतरे में आती है.
न्यूज एजेंसी Reuters के अनुसार WhatsApp नए डिजिटल नियमों के खिलाफ है. नए डिजिटल नियम में सोशल मीडिया कंपनियों को किसी पोस्ट को सबसे पहले किसने किया ये पूछने पर बताना होगा. इस नए नियम से सबसे ज्यादा प्रभावित WhatsApp हो रहा है.