तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व चक्काजाम, जानिए क्या है तीन मांगें

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। जिले के ग्राम तुमड़ीबोड में क्षेत्रीय विकास संगठन तुमड़ीबोड के तत्वधान में तीन सूत्रीय मॉगो को लेकर धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया था!
1तहसील कार्यालय का मांग
2 कॉलेज की मांग
3 प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग
ये तीन सूत्रीय मॉगो को भारतीय जनता पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन व चक्काजाम करने का प्रयास किया गया था ! लेकिंग पुलिस प्रशासन द्वारा बीच रास्ते मे रोक लिया गया। कुछ समय बाद अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव सुनील नायक ने आकर कहा कि 1 सप्ताह के भीतर लीक तहसील कार्यालय बन जायेगा। इसके लिए भवन व्यवस्था के लिए तहसीलदार व नायाब तहसीलदार को आदेश दे दिया गया है ! प्रधानमंत्री आवास व कॉलेज की मांग के लिए उच्च अधिकारी की बात कहे हैं।
अनुविभगीय अधिकारी आकर चक्काजाम आंदोलन को बंद किया गया। भाजपा का कहना है कि हमारी मांगे दीवाली तक पूरी नहीं हुई तो जिला स्तर पर उग्र आंदोलन की चेतावनी उनके द्वारा दी गईं है। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू व क्षेत्रीय जनपद सदस्य निर्मला सिन्हा व भारतीय जनता पार्टी के सभी सदस्यों व पदाधिकारी की उपस्थिति में कार्य संचालन हुआ।