National: हमले से हिला पश्चिम बंगाल, जमकर उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर हमला

कोलकाता। (National) पं. बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है. बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष मदारीहाट में आयोजित एक कार्यक्रम से पास लौट रहे थे. इस हमले में विधायक विल्सन चंपामारी का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है.
National: मोदी सरकार का एक और राहत पैकेज, आत्मनिर्भर भारत 3.0 का ऐलान, वित्त मंत्री ने किया ऐलान
(National)जानकारी के मुताबिक दिलीप घोष मदारीहाट में आयोजित एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. वापसी के समय रास्ते में जीजेएमएम (विमल गुरुंग गुट) के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. (National)जीजेएमएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को काले झंडे भी दिखाए. जब काफिला गुजरने लगा, आरोप है कि जीजेएमएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया.
Corona Vaccine: नए साल पर लोगों को COVISHIELD को तोहफा, सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ का दावा, पढ़िए
इस घटना में कालचीनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विल्सन चंपामारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, दिलीप घोष बाल-बाल बच गए. दिलीप घोष का काफिला अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ा. दिलीप घोष के काफिले पर हुए इस हमले के बाद पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं. वहीं, इस हमले के बाद बीजेपी ने ममता सरकार को आड़े हाथों लिया है.