देश - विदेश

Corona Vaccination: 1 मार्च से निजी अस्पतालों में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, कितनी होगी कीमत! एम्स डायरेक्टर ने बताई…

नई दिल्ली। (Corona Vaccination)एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कई अहम जानकारी दी। रणदीप गुलेरिया ने बताया कि 1 मार्च से निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। जहां सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ्त लगेगी। इसके उल्ट प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए कीमत चुकानी होगी।

(Corona Vaccination)हालाँकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। बुजुर्गों का या कहें कि 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का भी अब वैक्सीनेशन हो सकेगा। (Corona Vaccination)इस ऐलान के बाद एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत पर जानकारी दी कि इसमें जरूरी खर्च जोड़े जाएंगे जिससे अस्पतालों को भी नुकसान नहीं होगा।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री की मानें तो एक मार्च से ही 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन की डोज देना शुरू कर दिया जाएगा। ये वो लोग होंगे जिन्हें पहले से ही किसी तरह की गंभीर बीमारी है। वहीं, देश के जिन दस हजार सरकारी सेंटर्स पर लोग टीकाकरण के लिए जाएंगे, उन्हें वैक्सीन का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button