छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता का संकल्प: प्रदेशभर में विविध कार्यक्रमों की तैयारियाँ पूरी

रायपुर। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्यभर में एकता, अखंडता और राष्ट्र की सुरक्षा के संकल्प को दोहराने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार, राज्य शासन ने गृह विभाग को इस आयोजन का नोडल विभाग बनाया है। सभी शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और स्थानीय निकायों में सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी।

कार्यक्रमों की श्रृंखला यहीं तक सीमित नहीं रहेगी। पूरे राज्य में “रन फॉर यूनिटी”, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ, एकता प्रदर्शनी, युवा रैलियाँ और जन-जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे। ये गतिविधियाँ केवल एक दिन तक नहीं बल्कि अक्टूबर 2025 से अक्टूबर 2026 तक वर्षभर जारी रहेंगी, ताकि सरदार पटेल के योगदान और उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।

राज्य शासन ने सभी विभागों और जिलों को निर्देश दिए हैं कि वे “राष्ट्रीय एकता दिवस” से संबंधित कार्यक्रमों का प्रभावी आयोजन सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें सिखाता है कि एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। उनके नेतृत्व और दृढ़ निश्चय ने भारत को एक सूत्र में बाँधा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लें।

Related Articles

Back to top button