National: मनाने जाएंगे केंद्रीय मंत्री, अन्ना हजारे के आमरण अनशन से पहले डरी केंद्र सरकार, सरकार से की ये मांग

नई दिल्ली। (National) 30 जनवरी से समाजसेवी अन्ना हजारे केंद्र सरकार के खिलाफ आमरण अनशन शुरू करेंगे. अन्ना हजारे की केंद्र सरकार से मांग है कि जल्द ही स्वामीनाथन आयोग की सिरफारिशें लागू की जाएं. (National) इनका ये अनशन रालेगण सिद्धि के यादव बाबा मंदिर में होगा.
बीजेपी के केंद्रीय मंत्री पहुंचेंगे हजारे को मनाने
(National) आमरण अनशन को रोकने के लिए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी अन्ना हजारे को मनाने 29 जनवरी को रालेगण सिद्धि पहुंचेंगे.
दिल्ली में देवेंद्र फडवणीस और गिरीश महाजन ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से बात कर एक ड्राफ्ट आज अन्ना हजारे को दिया है. अन्ना उसको देखने के बाद उसमें जो कमियां हैं, उसे कृषि मंत्री तोमर को भेजेंगे. अगर सरकार उसपर हामी भरेगी तो शायद अन्ना अपना अनशन पीछे ले सकते हैं.
किसानों का आंदोलन भी है जारी
गौरतलब है कि पिछले 2 महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर किसान तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले और आसपास के इलाकों में हुई हिंसा के बाद अब अन्ना हजारे ने भी सरकार के खिलाफ आमरण अनशन का ऐलान कर दिया है. ऐसे में सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.