बिज़नेस (Business)
National: महंगाई की जबरदस्त मार, हफ्ते के पहले दिन लोगों को लगा तगड़ा झटका, इतना बढ़ा एलपीजी और पेट्रोल-डीजल के दाम
नई दिल्ली। (National) हफ्ते के पहले दिन देशवासियों पर महंगाई की मार पड़ गई है. महंगाई अब सीधे रसोई तक पहुंच चुकी है. एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए महंगे हो गए हैं. इस बढ़त के बाद अब गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये हो गई है. इसके पहले यह 719 रुपये का था. यह कीमत आज से ही लागू हो गई है. (National) जबकि पेट्रोल और डीजल में आग लग गई है. हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को पेट्रोल डीजल में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है.
(National) इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 88.99 रुपये और डीजल 79.35 रुपये लीटर हो गया है. इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल 95.46 रुपये और डीजल 86.34 रुपये लीटर, चेन्नै में पेट्रोल 91.19 रुपये और डीजल 84.44 रुपये लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 90.25 रुपये और डीजल 82.94 रुपये लीटर हो गया है.