देश - विदेश
National: ‘ये तो बस ट्रेलर है’…इजारयली दूतावास बम धमाके का ‘ईरानी कनेक्शन’…सामने आई चिट्ठी

नई दिल्ली। (National) देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की शाम इजारयली दूतावास के पास हमला हुआ. इस हमले में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, (National) सिर्फ एक दो कार के शीशे टूटे है. जिसके बाद दिल्ली में भारी संख्या फोर्स तैनात कर दी गई है.
(National) अब दूतावास के पास हुए धमाके में एक लिफाफा बरामद हुआ है.जो कि सीधे-सीधे दहशतगर्दों के मंसूबों की ओर इशारा कर रहा है.
इस लिफाफे के अंदर मौजूद पत्र में धमाके को ‘ट्रेलर’ बताया गया है. इस पत्र में कहा गया है कि इरानी सैन्य कमांडर सुलेमानी और ईरान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरजादेह की हत्या का बदला लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद भी शामिल हो सकती है.